Blogging Se Paisa Kaise Kamaye

Blogging Se Paisa Kaise Kamaye Hindi me

Hello दोस्तो आज के इस पोस्ट मे आपको बतायेंगे Blogging se paisa kaise kamaye आप ऑनलाइन कमाने का बहुत जरिया है मगर मुझे सबसे best blogging ही लगता है  जैसे की आप जानते है|google search इंजन bahut बड़ा प्लेट फॉर्म है

यानी आप कुछ भी सर्च करेंगे तो जवाब बहुत जल्दी अता है और आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते है तो आपको कोई ना कोई Content आ जाता है जैसे मुझे पता करना है ब्लोगिंग से पैसा कैसे कमाए आप इस को google पर search करते है तो आपके सामने उसका उत्तर तुरंत आता है

Blogging se paisa kaise kamaye
और आप उसको उस पे click करके आप fast result देख लेते है आप ने google से पुछा blogging से पैसा कैसे कमाए और आपको तुरंत जवाब मिल गया अब बात करते आप जिस website  पर आप क्लिक करते है वो एक वेबसाइट या ब्लोग है

आप भी इसी तरह का ब्लोग बनाये और उसमे content डाले जो लोग अक्सर गूगल पर सर्च करते रह्ता है और आपका ब्लोग पर एक आछा ट्रैफिक अगर आने लगता है तो आप भी कमा सकते है ब्लोग पोस्ट लिख कर आपके पास कुछ useful  content है तो आप ब्लोग बनकर पैसा कमा सकते है निचे दिये कुछ जरूरी बाते को ध्यान दे तभी आप ब्लॉगगर blogging से पैसा कैसे कमाए के बारे मे और समझ पायेंगे

 

Blog क्या है

दोस्तो blog क्या है असान है blog एक personal website होता है इस पर आप अपने ज्ञान और जानकारी को दुनिया तक पहुचा सकते है blogging के मधयम से

Blogging क्या है

बात करते है blogging क्या है blogging हम उसे कह सकते है जो अपने विचार ज्ञान की जनकरि को शेयर करते है दुसरे के साथ और उसके बाद अगर उस ज्ञान विचार से किसी दुसरे इन्सान को मदत या जनकरि मिलती है उसे हम blogging कह सकते है आगर आपके पास भी कुछ जनकरि है शेयर करने के लिये तो आप blogging कर सकते है और आप पोस्ट लिख सकते जनकरि के बारे मे

Blogger kya hai ( what is blogger )

Blogger kya hai blogger हम उसे बोल सकते है जैसे मेरे पास 2 blog website है और मै उस blog को manage करते है पोस्ट लिखते है उसे हम खुद चलाते है

Bligging से पैसा कैसे मिलता है

अब बात करते है ब्लोग पर पोस्ट लिख दिये और पैसा आने लगा तो चलिये जानते है आपके मन मे येही होगा की ब्लोग बना लिये और कुछ पोस्ट लिख दिये तो पैसा आने लेगगा आइसा नही है आपको blog से पैसा कमाने का बहुत जरिया है आपको बता देते है

1.आपको ब्लोग बनाने के बाद आप उस ब्लोग को adsense account से जोरना पड्ता है अगर आप एक ब्लोग बनाये और आप उस ब्लोग पर ads नही लगाये है तो आप पैसा नही कमा सकते है ब्लोग पर adsense का ads लगाये बड़े बड़े ब्लोग मे आप देखते होंगे की पोस्ट के साथ साथ उसमे adverties देता होगा और वही ads अगर आपके ब्लोग पर लगायेंगे तो आपको advertise का पैसा मिलेगा

2.आप अपने blog पर affiliate marketig से भी पैसा कमा सकते है affiliate marketing एक broker होता जैसे आप affiliate का कोई भी प्रोडक्ट्स अपने blog पर लगाते है अगर ओ प्रोडक्ट्स वहा से selling होता है तो आपका कमिशन आपको मिलेगा

3.sponsred अगर आपका ब्लोग बहुत famuse है तो आपको कही जाने का नही होगा बहुत ऐसे company है जो खुद आपके blog पर पहुच कर ads लगाने को बोलेगा इसमे आप उनसे किमत वसूल सकते है अपने हिसाब से
आप इन सब को अपने ब्लोग पर लगा कर blogging se पैसा कमा सकते है इसके लिये ब्लोग पोस्ट को आछी तरह disign करना होगा

blog se kitna paisa kama sakte hai

दोस्तो इसका कोई अंदाज़ा नही लगा सकते है की blog से कित्ना पैसा कमा सकते हैआपको बता देते है blogging से कोई लिमिट नही है कमाने का ब्लोग से आप महिने का लाखो भी कमा सकते सकते है ऐसा असम्भब है लेकिन मेहनत के उपर है
ब्लोग के लिये step by step आपको बता देते है की आपको एक ब्लोग बनाने के लिये क्या क्या चिज को धयन मे रखना होगा

 Step 1. ब्लोग के लिये आप एक अच्छा topic चुने

Blog के लिये topic बहुत जरूरी होता है लोग ब्लोग बनाते समय कुछ लोग गलतिया कर जाते है topic नही चुन पाते है ब्लोग पोस्ट लिखने के लिये बहुत जरूरी होता है topic आपको किसी भी फील्ड मे जानकारी है ज्ञान है आप उसी टाइप का topic चुने जिसमे आपको रुचि दिलचस्पी हो तो आप ब्लोग पोस्ट लिखने मे आपको मन लगेगा आप कोई भी एक topic चुने ब्लोग पोस्ट लिखने के लिये

  Step 2. आप ब्लोग किस प्लेटफॉर्म पर बनाना चाहेंगे (blogger vs wordpress )

ब्लोग किस प्लेटफॉर्म पर बनाये आपको जानकारी देते है ब्लोग बनाने के लिये 2 विकल्प सही होता है आप इनमे से किसी एक को चुन सकते है
1. अगर आप नया ब्लॉगगर बनाना चाटे है तो आप google का blogger चुन सकते है इसमे आपको फ़्री मे बलीग बना सकते है इसमे आपको उस्त्ना रियक भी नही है
2. अगर आप wordpress पर ब्लोग बनना चाहते है तो आपको बता देते है इसमे आप ब्लोग बना सकते है पर आपको इसपर कुछ invest करना परता wordpress एक paid service है इसमे कमाई जायदा है पर रिस्क भी है आप नया ब्लोग बनना चाहते है तो मेरा माना है आप गूगल का blogger .com par ही ब्लोग बय्र

 

Step 3. Blog के लिये domain लेना

Domain एक address होता है जैसे आपके घर तक पहुंचने के आपके घर का पता होना जरिरी है उसी तरह आपके ब्लोग तक पहुंचने के लिये domain नेम होना जरूरी है ब्लोग के लिये जरूरी है domain आप नया ब्लोग बनाते है तो आपको domain लेना जरूरी है आप आपना एक domain खरीद सकते है आप चाहे तो आप domain कही से खरीद सकते है जैसे मैने godaddy से domain खरीद कर अपने ब्लोग मे लगा सकते है domain का नाम छोटा होना चाहिये जैसे www.folterking.com ये मेरा domain है

 

Step 4. Blog ke liye them चुना

आप अपने ब्लोग के लिये थीम चुन सकते है थीम tractive और क्लीन होना चाहिये इसे अगर आपका कोई भी visiter आपके ब्लोग तक पहुचेग तो उसको आछा सुन्दर और साफ थीम दिखाई देना चाहिये तो वो आपके ब्लोग से empress होगा और आपके ब्लोग को subscrib भी करेगा और लोग ज्यादा से ज्यादा आपके ब्लोग तक लोग पहुचेग google seo करने मे ब्लोग को मदत मिलेगा

सटप 5. अपने ब्लोग को costmize करे

अपने ब्लोग को आछी तरह सेट करे footer nagivation var layout subscrib बटन कहा डालना है page को कहा लगना है अपने ब्लोग को पुरा costmize करे एक दुम साफ साफ कही भी खाली element नही होना चाहिये sidebar सेट करे शेयर बटन लगाये fecebook twitter pintrest और भी whatsapp भी लगा सकते है

Step 6. अपने ब्लोग के लिये post लिखना 

अब बात आती है ब्लोग पोस्ट लिखने की आपका जो भी topic हो आप उस पोस्ट को कम से कम 700 word मे लिखे आप जितना ज्यादा word मे लिखेंगे आपका ब्लोग उतना ज्यादा rank करेगा गूगल पर topik पुरा साफ सुथरा लिखे जो लोगो को समझ आ सेक आसानी से और लिखबट भी सुन्दर होना चाहिये जो कोई भी लोग उसे देखे गा तो आपके ब्लोग को पसंद कर्लेगा

Step 7. ब्लोग के लिये hosting खरीदना 

Hosting का मतलब होता है एक ऐसी जगह जहा आप अपने ब्लोग की सर चिज को save करके रख सकते है अगर आप फ़्री hosting लेना चाहते है तो आप (blogspot.com) hosting ले सकते है hosting 2 तरह के होता है एक paid सर्विस होता यहा आप पैसा देकर hosting खरीदना होता है लेकिन आप गूगल के blogger पर ब्लोग बनाते है तो आपको hosting अलग से लेने की कोई जरुरत नही है

अगर आप wordpress पर ब्लोग बनाते है तो आपको वहा एक अलग से Hosting लेना पडेगा जिसका आपको कुछ पैसे देना होगा मेरा सुझाव ये है की आप अगर नया ब्लोग बनाते है तो आप blogger.com आपना ब्लोग बनाये आपको फ़्री मे ब्लोग बनके तैयार हो जायेगा

Step 8. आप अपने ब्लोग के लिये पेज बनाये

अपने ब्लॉग में आपको 4 पेज जरूर बनाने होंगे नहीं तो आप अपने ब्लॉग से Earning नहीं कर पाएँगे। ये 4 पेज हैं –

1. About Us – इसमें आपको अपने और अपने ब्लॉग के बारे में संक्षेप में बताना होगा।

2. Contact Us – इसमें आपको अपनी Contact डिटेल्स देनी होंगी जिससे कि कोई आपसे सम्पर्क कर सके।

3. Privacy Policy – इसमें आपको अपने ब्लॉग की Privacy Policies के बारें में बताना होगा।

4. Disclaimer –  इसमें आपको अपनी Disclaimer डिटेल्स देनी होंगी।

Step  9. अपने ब्लोग के लिये seo करना search engine optimization 

ब्लोग की सबसे बरी बात है seo का मतलब search engine optimization  अब आपको अपने ब्लोग को गूगल seo पर डालना जरूरी होता है जब तक आप अपने ब्लोग को search engine optimization यानी seo नही करते है तब तक आपका एक भी पोस्ट crwld नही होगा crwld नही होगा तब आपका एक भी पोस्ट ranking नही कर पायेगा मान के चलिये आप ने google पर search किया पैसा कैसे कमाए अब आपके सामने अप्पर का 2-3 पोस्ट पर ही आप क्लिक करेंगे ना जयद निचे थोरे खोजने जायेंगे आप जैसा टोपीक बहुत है google पर अब जिसका टोपीक मे आछी कंटेंट है उसे seo सबसे पेहला rank प्राप्त करेगा इसी लिये आप seo करना जरूरी है अपने ब्लोग को

Step 10. अपने ब्लोग का ट्रैफिक बढ़ना 

पैसा कमाने के लिये जरूरी है की आपके ब्लोग पर जायदा ज्यादा ट्रैफिक आए आपने ब्लोग की ट्रैफिक आप seo (search engine optimization ) आछी तरह करे आपका seo जितना आछा होगा आपका ब्लोग पे उतना ही लोग आयेंगे आप अपने ब्लोग को parmotion भी कर सकते है या आप अपने ब्लोग पोस्ट को अपने सोशल मिडिया पर शेयर भी करे इससे आपका ट्रैफिक बढ्ने का ज्यादा सम्भावना रह्ता है

Step 11.  अपने ब्लोग मे keyword डालना

सबसे बरी बात ये है की आप अपने ब्लोग मे keyword जरुर लगाये आप किस विसय मे पोस्ट लिख रहे है आप उस keyword को अपने ब्लोग मे जोड़े इससे भी आपका पोस्ट rank करेगा जैसे आप ने एक पोस्ट लिखा पैसा कैसे कमाए इसमे आप कैसे है जो आपका keyword हो गया इसी तरह आप 5-6 keyword अपने ब्लोग मे जरुर लगाये

Step 12 . Blog को google adsense के साथ जोडना

दोस्तो अब बात करते है Blogging से पैसा कैसे कमाए आपने आपना ब्लोग भी बना लिया हर चिज ठीक कर जो चाहिये ब्लोग को और आप उस्पे पोस्ट भी लिखना सुरु कर दिये है तो आप पैसा कमा सकते है आप adsense को अपने ब्लोग से जोड़े adsense google का ही एक प्रोडक्ट्स है बडी बडी कंपनी है जो

advertiese आपको नही देकर ओ सिधे adsense को देता है आप अपने ब्लोग पर ads लगा सकते है उसके लिये आपको एक adsense account बनाना पडेगा ब्लोग से पैसा कमाने के लिये आपको सबसे बधिया स्त्रोत है adsense आप adsense कंपनी ads को अपने ब्लोग पर लगा सकते है आपका ट्रैफिक पढ़ेगी impression बढ़ेगा आप उतना कमा सकते है

तो दोस्तो आपने जाना  blogging से पैसा कैसे कमाए मुझे पुरा विशवास है की इस पोस्ट से आपको मदत जरुर मिला होगा तो आप हमारे इस पोस्ट को शेयर जरुर करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu